Menu

महाराष्ट्र बचाव खोका सरकार भगावो

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की अस्मिता गांधी जी, फुले, शाहू, आंबेडकर , शिवाजी महाराज जिनके
विचार कहीं ना कहीं खत्म किए जा रहे हैं यहां एक सभ्यता का कल्चर छाेड़कर बीजेपी द्वारा घटिया राजनीति की मानसिकता र्सिफ सत्ता प्राप्त करने के लिए अलग-अलग संगठन काे ताेड़ना और किसी तरीके से भी महाराष्ट्र में अपनी सत्ता बनाए रखना ही बीजेपी का एक मात्र उदेश है और इनका साथ कुछ लालची नेता खुल कर दे रहे हैं इसमें कहीं न कहीं आम जनता के प्रश्न पीछे छूट जाते हैं क्याेंकि रात दिन तिकड़म की राजनीति में जनता के क्या हाल है इसके तरफ किसी का ध्यान नहीं हाेता
आज जनता अत्यंत महंगाई , बेराेजगारी, किसान आत्महत्या, मराठा समाज का आरक्षण काे लेकर संघर्ष, OBC की जनगणना का संघर्ष, अल्पसंख्यक समाज के अपने प्रश्न, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, ग्रामीण क्षेत्र की तरक्की और एक आम इंसान की समृद्धि इन सब बाताें काे ध्यान में रखकर इस चुनाव में हमने हमारे सरकार काे चुनना चाहिए आज इस खाेका सरकार ने महाराष्ट्र पर अपनी लुभावनी (लाड़की) याेजनाओं की वजह से कराेड़ाें का कर्ज लाद दिया गया है पहले ही 12 हजार कराेड़ के बजट पर 6 हजार कराेड़ का कर्जा था एक तरफ सरकार जब चाहे ऑर्डिनेंस लाकर की किसी भी चीज का रेट बढ़ा देती है.
बिजली का बिल का बाेझ आम आदमी से सहन नहीं हाे रहा है, घर टैक्स आसमान छू रहे हैं, शिक्षा – सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे प्राइवेट शिक्षा के लिए कर्ज ले कर पढ़ना पड़ता है , स्वास्थ- सरकारी अस्पताल की अवस्था जर्जर हाे चुकी है और एक आम इंसान वहां पर इलाज नहीं करवा पा रहा है और प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए उनका घर तक बिक जाता है, पानी का वितरण नेताओं की मिलीभगत से निजी कंपनियाें काे दे दिया जा रहा है, पेट्राेल महंगा , गैस सिलेंडर महंगा , सब्जी महंगी, तेल महंगा, हर तरफ से जनता बेचारी मारी जा रही है.

जगजीत सिंग
अध्यक्ष अंधश्रद्धा निमरमनिि्ूलन समिती नागपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *